देवास जिले से लगा गांव बेलरी थाना कयथा जिला जिला उज्जेन में सुनील पिता जगन्नाथ उम्र 36 वर्ष धाकड़ नदी के तेज बहाव में बह गया है , 9 सोमवार की श्याम वह गावँ से लगे नाले के उस पार खेत पर बने पशु बाँधने के घर पर पशुओ को घास डालने व पानी पीला कर वापस लोट रहा था । नाले के तेज बहाव मे बह गया । जिसका अभी तक पता नहीं चला । घटना की जान कारी मीलते ही तराना तहसीलदार , एस डी एम , एस डी ओ पी ,तराना कायथा थाना से टीआई , इकट्ठा हुए वह नदी का जायजा लिया लेकिन कोई पता नहीं चला सुबह एनडीआरएफ की टीम व गोताखोर को लेकर आये वह ढूंढने की कोशिश की फीर भी अभी तक पता नही चला । प्रयास जारी है ।