हाई प्रोफाइल हनी ट्रैपिंग कांड में शिकायतकर्ता आ सकता है मुसीबत में हाई कोर्ट में याचिका दायर, सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका

इंदौर ।हाई प्रोफाइल और मध्य प्रदेश के सबसे चर्चित हनी ट्रैपिंग कांड में अब नगर पालिक निगम इंदौर के इंजीनियर हरभजन सिंह की परेशानियां बढ़ सकती है, क्योंकि उन्हें निलंबित करने की मांग महापौर कर चुकी है इसी बीच शहर के जाने-माने एडवोकेट मनोहर दलाल ने मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में एक याचिका दायर कर मामले से जुड़े सभी वीडियो, लैपटॉप, सीसीटीवी फुटेज, कंप्यूटर, सीडी ,मोबाइल कॉल डिटेल सहित सभी सबूत तत्काल कोर्ट की देखरेख में लिए जाने की मांग की है। याचिकाकर्ता का कहना है कि मामला हाईप्रोफाइल है और युवतियों ने एक गैंग बनाकर लोगों को ब्लैकमेल किया है ब्लैकमेल होने वाले बड़े  लोग हैं ,अनेक राजनेताओं के नाम भी जांच में आ रहे हैं ,इसलिए सबूतों को नष्ट किया जा सकता है या उनके साथ छेड़छाड़ की जा सकती है इसलिए सबूत कोट की देखरेख में लिए जाए ,साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच करवाई जाए एक अन्य याचिका भी हाईकोर्ट में लगाई गई है उसमें भी याचिकाकर्ता ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है इधर पुलिस याचिका में यह भी मांग की गई है कि नगर पालिक निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह पर नाबालिक लड़की से रेप करने का प्रकरण दर्ज किया जाए क्योंकि जिस युवती के साथ हरभजन सिंह के अंतरंग संबंध के वीडियो है इसकी उम्र अभी 18 वर्ष बताई जा रही है जबकि हरभजन सिंह और उस युवती के बीच संबंध पिछले 2 साल से चल रहे हैं याने आरोपी लड़की जब 16 वर्ष की थी तभी से वह हरभजन सिंह के संपर्क में है नाबालिक लड़की से यदि उसकी सहमति से भी संबंध बनाए हो जो भी उसे अपराध की श्रेणी में रखा गया है ऐसी स्थिति में हरभजन सिंह जो इस पूरे हाई प्रोफाइल कांड  का एकमात्र शिकायतकर्ता है मुसीबत में आ सकता है (फोटो गूगल से साभार)


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image