इंदौर ।हनी ट्रैपिंग कांड में एक बार फिर पुलिस की जांच पर ब्रेक लग गया है, इसकी वजह आरोपी आरती दयाल की पुलिस अभिरक्षा में बार-बार तबीयत खराब होना बताया जा रहा है, आज पुलिस आरती दयाल और मोनिका यादव को जांच के लिए भोपाल, छतरपुर और राजगढ़ ले जाने वाली थी कि अचानक आरती दयाल की तबीयत खराब हो गई उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया ,अस्पताल में उपचार के लिए आरती को आईसीयू में भर्ती किया गया है रविवार को भी दोनों आरोपियों की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई थी ,आज पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर इंदौर से भोपाल जाने वाली थी क्योंकि अन्य साक्षय जुटाए जाना है लेकिन इसके पहले ही आरोपी आरती दयाल की तबीयत अचानक खराब हो जाने से जांच पर एक बार फिर ब्रेक लग गया है उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 27 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर दिया है।
हनीट्रैपिंग कांड की जांच पर लगा ब्रेक