चेन्नई-- आमतौर पर समाधि पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए जाते हैं लेकिन MIADMK के नेता एस.
भवानीशंकर ने तमिलनाडु की पूर्व एवं दिवंगत मुख्यमंत्री
जयललिता की समाधि स्थल मरीना बीच पर जाकर अपने बेटे की शादी करवाई। इसके लिए समाधि स्थल को शादी की सजावट जैसा सजाया गया ।समाधि स्थल पर ही विवाह की सभी रस्में पूरी की गई। इस अनोखे विवाह के साक्षी के रूप में अनेक रिश्तेदार मौजूद थे। वर- वधु ने सबसे पहले जयललिता की तस्वीर के आगे हाथ जोड़कर आशीर्वाद भी लिया।
समाधि को साक्षी मान लिए फेरे