भोपाल/ इंदौर/ देश का सबसे चर्चित मध्य प्रदेश का हनी ट्रैपिंग कांड में अभी भी एसआईटी को पूरी सफलता नहीं मिली है, यह जितना सुलझता है उस से दुगना उलझ जाता है सेक्स चैटिंग और वीडियो के अलावा अब नया मामला मंत्रियों और अफसरों की चैटिंग पर निगरानी और फोन टेपिंग का सामने आने के बाद एसआईटी की जांच की दिशा भी बदल सकती है। इधर रायपुर की जिस डेंटल छात्रा को पुलिस ने हनी ट्रैपिंगमें पकड़ा उसके तार श्वेता एंड ग्रुप से जुड़ गए हैं बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में प्रीति तिवारी के जरिए पैसा वसूल करता था अब यह स्पष्ट हो गया है के हनी ट्रैपिंग गैंग का कार्यक्षेत्र सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र और राजस्थान भी रहा है सूत्रों का कहना है कि 10 आईएएस और6 आईपीएस के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री का वीडियो जारी होने के बाद संस्कारों की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी खामोशहै, भाजपा के ही एक पूर्व सांसद के 30 वीडियो बनाए जाने की भी खबर है लेकिन ब्लैकमेलिंग के लिए एक या दो वीडियो ही पर्याप्त होते हैं फिर भी एक पूर्व सांसद के 30 से ज्यादा वीडियो क्यों बनाये गया इसकी तहकीकात में समय लगेगा यह भी सामने आया है कि मंत्रालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारी अपने गोपनीय कागज खूबसूरत नायिकाओं को दे देते थे और इन्हीं कागज़ो के जरिए बड़े व्यवसायियों को डरा धमका कर रुपए वसूल किये जाते थे , कॉल टैपिंग का सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद मध्य प्रदेश पुलिस की गोपनीयता और प्रदेश की सुरक्षा पर भी खतरा पैदा हो गया है कॉल टैपिंग किसी भी प्राइवेट संस्था द्वारा नहीं की जा सकती है लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस की साइबर सेल के कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से हनी ट्रैपिंग कांड की नायिकाओं ने बेंगलुरु की एक कंपनी से कॉल टैपिंग करवाएं जिससे स्पष्ट है कि इनका इरादा सिर्फ हम बिस्तर होकर रूपए कमाना नहीं बल्कि कुछ और करना भी था जैसेसरकार गिराना ,सरकार बनाना, मंत्री बनवाना या किसी को सड़क पर लाने के अलावा किसी की भी जासूसी करना सूत्रों के अनुसार बेहिसाब चैटिंग और लगभग 1000 घंटे के वीडियो एसआईटी के हाथ लगे हैं जिन्हें देखना और कोई निर्णय लेना एकदम संभव नहीं है, जांच की भी आवश्यकता महसूस की जा रही है। हनी ट्रैपिंग कांड सामने आने के बाद कौन पकड़ा जाएगा और कौन छूट जाएगा यह तो बताना मुश्किल है पर यह सच है कि मध्य प्रदेश की साख पर बट्टा लग गया है आने वाले समय में इस प्रदेश की गिनती सेक्स प्रदेश के रूप में होने लगेगी।
सेक्स सुंदरियों का अपना जासूस मंत्रालय