इंदौर /प्रदेश के चर्चित हनी ट्रैपिंग कांड कि एक आरोपी श्वेता जैन का पति स्वप्निल जैन क्या अब अनेक राज खोलेगा? ऐसा इसलिए लग रहा है कि ट्रांजिट रिमांड के दौरान श्वेता का पति स्वप्निल कोर्ट में यह रहा एक बार मेरी पत्नी की जमानत हो जाने दो फिर बताऊंगा कि प्रदेश में किस तरह के षड्यंत्र चल रहे हैं ,हनी ट्रैपिंग की आरोपियों श्वेता स्वप्निल जैन, स्वेता विजय जैन और बरखा सोनी को एसआईटी ने अदालत में पेश किया जहां से 1 दिन का ट्रांजिट रिमांड मिला है तीनों आरोपियों को सोमवार की शाम 5:00 बजे तक कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकता के कारण मंगलवार की सुबह 11:30 बजे तक ट्रांजिट रिमांड पर सौंपा गया है आरोपियों के वकील ने आरोप लगाया कि उनके पक्षकारों को पुलिस मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित रही है ,कोर्ट में श्वेता से मिलने उसका पति भी पहुंचा लेकिन वह उससे नहीं मिल पाया, एसआईटी के अधिकारियों ने उसे रोक लिया ,स्वप्निल ने कहा कि श्वेता को एक अधिकारी के इशारों पर फंसाया जा रहा है उसने महिला पत्रकार का नाम भी लिया और कहा कि एक बार जमानत हो जाने दो फिर बहुत कुछ बताना है
श्वेता का पति खोलेगा राज़