इंदौर।मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री को धार जिले के तिरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती रात्रि में इंदौर अहमदाबाद फोरलेन पर प्रवीण पेट्रोल पंप के पास भोपाल के टीटी नगर निवासी आनंद पिता ब्रजकिशोर भट्ट से अपने घर झाबुआ जाते वक्त रापी लगाकर कार का पहिया पंचर कर छह अज्ञात बदमाशों ने आनंद की पत्नी नीलू भट्ट, बेटी नूपुर और ड्राइवर को डरा धमका कर मारपीट कर सोने चांदी के जेवर, टॉप्स, गले की चेन कान के टॉप्स दो हाथ घड़ी, कपड़े, दस्तावेज, सोने के मंगलसूत्र व ₹10000 नगद लूट ले गए लगभग तीन से ₹400000 का माल लूट ले गए