दिल्ली।धर्म के मुताबिक परंपराएं होना चाहिए कहकर सुप्रीकोर्ट ने सबरी माला मंदिर मामले में बड़ी बेंच के पास मामला भेज दिया अब इस मामले को 7 जजों की बेंच सुनेगी, सुप्रीमकोर्ट का कहना है कि यह सिर्फ अकेला मामला नहीं है,कोर्ट ने कहा कि धर्म के सर्वमान्य नियमो के मुताबिक ही हो परम्परा।उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने 28 सितंबर 2018 में सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को उचित माना था और इसकी अनुमति दी थी कि महिलाएं मंदिर में प्रवेश कर सकती है ,इसके बाद केरल में हिंसा भड़क गई थी और 64 अलग-अलग याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई थी, सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिकाओं में बताया गया था कि भगवान अय्यप्पा बाल ब्रह्मचारी थे इसी वजह से मंदिर में 10 से लेकर 50 वर्ष तक की महिलाओं का प्रवेश वर्जित है। पांच जजों की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रख लिया था अय्यप्पा मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर अनेक बार विवाद भी हुए।
7जजों की बेंच सुनेगी सबरीमाला मामला