उज्जैन। अयोध्या विवाद को लेकर आने वाले ऐतिहासिक फैसले के परिप्रेक्ष्य में प्रशासन अलर्ट है जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और अमन शांति के लिए जिले के समस्त चौराहे और सार्वजनिक स्थलों पर चाक-चौबंद इंतजाम किए है
अयोध्या के फैसले को लेकर प्रशासन मुस्तैद उज्जैन जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर हैं प्रमुख चौराहे और व्यस्ततम बाजार क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरो से नजर रखी जा रही हैं उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता एसपी सचिन अतुलकर ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में स्थानीय रहवासियों से चर्चा की ।
कानून और व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में धारा 144 लगाकर जुलूस को प्रदर्शन पर रोक लगा दी है साथी आतिशबाजी करने पर भी प्रतिबंध है हालांकि जिला प्रशासन ने देवउठनी ग्यारस पर पटाखे छोड़ने पर प्रतिबंध में ढील दि है