लखनऊ। अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी दिशानिर्देशों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान के तहत सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने के लिए स्पेशल फोर्स तैनात की गई है इस फोर्स में क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अलावा 15 से20 अधिकारियों को लिया गया है जो सोशल मीडिया पर अयोध्या से जुड़ी ऐसी खबरें जो उन्माद फैला सकती है कि निगरानी की जा रही है अभी तक पिछले 15 दिनों में सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने के आरोप में 72 लोगों को जेल भेजा जा चुका है उल्लेखनीय है कि 17 नवंबर के पूर्व अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है फैसले के बाद देश में शांति व्यवस्था कायम रहे और शरारती तत्व किसी भी प्रकार का उत्पात मचाकर अराजकता ना फैलाएं इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।
अयोध्या पर फैसला आने से पहले 72 को जेल भेजा