देवास। सुभाष चौक पर बनाई जा रही पुलिस चौकी को लेकर हाईकोर्ट ने फैसला देते हुए चौकी को तोड़ने के निर्देश दिया है ।पुलिस चौकी कलेक्टर की अनुशंसा पर बनाई जा रही थी जिसका क्षेत्र के व्यापारियों एवं देवास के सांसद महेंद्र सोलंकी जो सांसद बनने से पहले जज थे, उन्होंने विरोध किया था विरोध के बाद सांसद का और पुलिस का विवाद हो गया था तथा सांसद पर मुकदमा भी दर्ज हुआ था, सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने से यह मामला सुर्ख़ियो में आ गया था और पुलिस अधीक्षक ने अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया था। इसी बीच क्षेत्र के एक व्यापारी ने हाईकोर्ट में रिट दायर कर सुभाष चौक पर बनाई जा रही पुलिस चौकी को तोड़ने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार किया और आज फैसला देते हुए पुलिस चौकी को तोड़ने के निर्देश दिया है जिससे सांसद समर्थकों में हर्ष है।
देवास प्रशासन की मनमानी पर हाईकोर्ट का अंकुश,टूटेगी पुलिस चौकी