जेसीबी से आश्रम की पुरी बाउण्ड्री वाल तोड़ कर 5 लाख रु का सामान. गाड़ी में भरकर ले जाने का आरोप

झारडा महिदपुर की घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा
उज्जैन। अखिल भारतीय बलाई महासंघ के द्वारा महिदपुर के ग्राम झारड़ा कबीर मालवीय बलाई समाज की धर्मशाला एवं कबीर आश्रम वर्ष 2007 से वहाँ कार्यक्रम होते आ रहे है। 22 नवंबर की रात 3 बजे के दरमियान राजनैतिक दबाव में आकर एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा जेसीबी से आश्रम की पुरी बाउण्ड्री वाल को तोड़ दिया गया एवं वहाँ रखी सामग्री कीमत 5 लाख रु. गाड़ी में भरकर ले जाया गया। पुलिसकर्मियों द्वारा 10-15 समाजबन्धुओं के साथ मारपीट कर थाने में बंद कर दिया। जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीशसिंह गुड़पलिया ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा बिना सूचना के आंधी रात को बाउण्ड्रीवाल तोड़ी गई। इसके विरोध में अखिल भारतीय बलाई महासंघ के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधीश को दोषी पुलिसकर्मियों पर उचित कार्यवाही एवं जब्त की गई सामग्री लेने हेतु ज्ञापन सौंपा गा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सतीश सिंदल, संभाग अध्यक्ष सुभाष गेहलोत, समिति अध्यक्ष नागूलाल मालवीय, नगर अध्यक्ष विजय परमार, विनोद मालवीय, महेश परमार, तूफान मालवीय, परमानन्द मालवीय, सुशील परमार, हजारीलाल मालवीय, रमेश सिरोन्जा, शिव चौहान, टी.के. मालवीय, आकाश मालवीय, राकेश मालवीय आदि उपस्थित थे।