इंदौर। मामूली घायल होने पर यदि घर बैठे ही रुपयों की बारिश हो जाए पैसे तो इसे छप्पर फाड़ कर देना ही कहा जाएगा ,बुरहानपुर के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ पावर लूम चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले अब्दुल अजीज के साथ यह कहावत सच साबित हुई अब्दुल अजीज हज के दौरान काबा शरीफ में घायल हो गए थे सऊदी अरब सरकार ने लगभग ₹9500000 की राशि का चेक अब्दुल के नाम जारी किया है, यह चेक हज हाउस पहुंचा जिसे हज कमेटी के माध्यम से अब्दुल को सौंपा गया।
खुदा ने छप्पर फाड़ के दिए 9500000 रुपए