मुंबई।सुरों की साम्राज्ञी, हम सबकी प्यार लता दीदी की सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। लता जी के परिवारवालों ने बताया कि अब उनकी हालत पहले से बेहतर है,आज सुबह यह खवर आई है,हालांकि ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में उनको 6 दिन हो गए हैं और वह अभी भी वेंटिलेटर पर ही हैं। लता मंगेशकर की सेहत में हर घंटे सुधार हो रहा है। घर वाले अब प्रतीक्षा कर रहे हैं कि कब वह स्वस्थ हों और वे उन्हें घर ले जा सकें। उधर, बॉलीवुड सिलेब्रिटी शाहिद कपूर, मलाइका अरोड़ा, किराया आडवाणी और सोनाली बेंद्रे ने भी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
लता जी का स्वास्थ्य अब पहले से बेहतर