जबलपुर ।हाईकोर्ट ने पवई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे प्रहलाद लोधी की सजा को स्थगित कर बड़ी राहत देते हुए भोपाल की स्पेशल कोर्ट से मिली 2 साल की सजा पर रोक लगा दी है ,इस मामले में अब अगली सुनवाई 7 जनवरी को होगी, हाई कोर्ट का स्टे मिलने से प्रहलाद लोधी की विधायक की सदस्यता समाप्त नहीं होगी, उल्लेखनीय है कि विधानसभा सचिवालय ने जिस तरह ताबड़तोड़ में लोधी की सदस्यता समाप्त कर दी थी, उसकी भाजपा ने आलोचना करते हुए कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल खड़े किए थे, भाजपा विधायकों का एक दल राज्यपाल से भी मिला था और विधानसभा से सदस्यता समाप्त करने में की गई जल्दी बाजी की शिकायत करते हुए इसे अवैध घोषित करने की मांग की थी।
लोधी को हाई कोर्ट से मिली बड़ी राहत