उज्जैन ।अभिनेता श्री विकास मानकतला व उनकी पत्नी ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये। श्री मानकतला स्टार प्लस के धारावाहिक नम: में महादेव का किरदार निभा रहे हैा साथ ही वे पूर्व में कलर्स पर झॉसी की रानी, गुलाम आदि धारावाहिकों में अभिनय कर चुके है। इनके साथ सोनी टी.वी. के धारावाहिक लेडिज स्पेशल में बिन्दु देसाई का पात्र निभा चुकी तथा अन्य धारावाहिको में अभिनय कर चुकी सुश्री बिजल जोशी ने भी भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन किये। पूजन-अभ्रिषेक श्री संजय पुजारी ने सम्पन्न करवाया।
इसके अतिरिक्त हास्य अभिनेता श्री कपिल शर्मा की टीम के सदस्यों ने भी भगवान श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए।
महादेव पहुंचे महादेव की शरण में