इंदौर ।17 नवंबर की पूर्व अयोध्या में राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद का फैसला कभी भी आ सकता है ,धर्म की आड़ अपनी सियासत के सितारे बुलंद करने वालों की कमी नहीं है ,ऐसे में पुलिस अधिकारी का वीडियो चर्चा में है, इंदौर की एस एस पी रुचि वर्धन मिश्र का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो इंदौर में हुए जनसंवाद कार्यक्रम का है, जिसमें अलग-अलग धर्म के लोग और धर्म गुरु मौजूद थे कार्यक्रम में रुचि वर्धन मिश्र भाईचारे का संदेश देती हुई एक गीत का पाठ कर रही है गीत में छिपा संदेश दरअसल भाईचारे का संदेश है, सियासत पर गहरी चोट करते हुए गीत की 1 लाइन,,,, दीवारे उठाना को हर युग की सियासत है ,,,,,,,,,चर्चाओं में है ,इसके अलावा मंदिर में जो मूरत है ,,,,,,मस्जिद में वह कुदरत है,,,,,,,, और, यह दुनिया जहां तक है ,,,,,,इंसा की विरासत है,,,,,, इन लाइनों में भी गहरा संदेश छिपा है, रुचि वर्धन मिश्र की गिनती मध्य प्रदेश के सख्त पुलिस अधिकारियों में होती है ,ऐसे में सख्त पुलिस अधिकारी का भाईचारा कायम रखने का संदेश असल में असली भारत की तस्वीरें भी है और ताकत भी,,,,यहां यह भी उल्लेखनीय है कि रुचि वर्धन मिश्र के पति शशांक मिश्र उज्जैन के कलेक्टर है और उनकी छवि भी एक् सख्त अधिकारी की है ,उनका भी एक गीत ,,,,जुगाड़,,,, यूट्यूब पर प्रशंसा बटोर चुका है।
मंदिर में जो मूरत है ,मस्जिद में वह कुदरत है इंदौर के पुलिस अधिकारी का वीडीयो वायरल हुआ