नई दिल्ली ।नवाज़ुद्दीन सिद्धकी और आतिया शेट्टी की फिल्म मोतीचूर चकनाचूर ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है इस फिल्म ने पहले ही दिन चार करोड़ का कलेक्शन किया है ,फिल्म में एक मध्यमवर्गीय परिवार की जिंदगी को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है। रिलीज होने से पूर्व यह फिल्म विवादों में थी ,बिहार की एक अदालत ने फिल्म के रिलीज होने पर रोक लगा दी। थीमोतीचूर चकनाचूर' एक कॉमेडी फिल्म है लेकिन कॉमेडी के नाम पर इस फिल्म में घिसे-पिटे जोक्स के अलावा और कुछ भी नहीं है. फिल्म भोपाल में शूट की गई है और इसमें देहाती भाषा फिल्म के शुरू से लेकर अंत तक सुनी जा सकती है. फिल्म के डायलॉग दमदार नहीं हैं. फिल्म और फिल्म के डायलॉग आपके अरमानों को चकनाचूर कर सकते हैं. डायलॉग और सीन कई बार जबरदस्ती हंसाने की कोशिश करते हैं लेकिन वो काम नहीं आते.
फिल्म में नवाजुद्दीन की एक्टिंग अपने किरदार के साथ न्याय करती है. नवाजुद्दीन का किरदार देखकर आप अच्छे से उस इंसान की फीलिंग को समझ सकते हैं, जो 36 साल का हो चुका है लेकिन अभी तक दुल्हन की तलाश में है. फिल्म में अथिया शेट्टी और बाकी किरदारों की एक्टिंग औसत है. कई सीन में ऐसा लगेगा कि एक्टिंग कम और ओवर एक्टिंग ज्यादा
मोतीचूर चकनाचूर ने पहले दिन कमाए 4 करोड़