नई दिल्ली। संवैधानिक वजह से सुप्रीम कोर्ट के हाथ बंधे हुए हो सकते हैं पर जांच एजेंसियों के नहीं ,,,,,,,,सुप्रीम कोर्ट की राफेल मामले पर यह टिप्पणी आने वाले समय में भाजपा की मुसीबत बन सकती है ,कांग्रेस ने भी ईसी टिप्पणी के आधार पर भाजपा को जमकर घेरते हुए कहा है कि वह जश्न मनाने की बजाय सुप्रीम कोर्ट का फैसला ढंग से पढ़ ले ,कांग्रेस का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट में राफेल पर अपराधिक जांच का रास्ता खोल दिया है कांग्रेस के अनुसार कोर्ट ने यह भी कहा है कि सबूत जुटाना एजेंसियों की जिम्मेदारी है ,कांग्रेस के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी सकते में है और सुप्रीम कोर्ट के पूरे फैसले को फिर से समझने की तैयारी कर रही है।
राफेल पर संग्राम ,कांग्रेस बोली अपराधिक जांच का रास्ता खुला