नई दिल्ली। रफाल मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका रिजेक्ट हो गई है, रफाल सोदे को लेकर कोर्ट में आज तीन पुनर्विचार याचिकाओं पर फैसला देते हुए सभी याचिकाएं खारिज कर दी है, जाहिर है कि कोर्ट ने रफाल सौदे मैं कुछ भी गलत नहीं माना,उल्लेखनीय है कि 2018 सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वरिष्ठ एडवोकेट प्रशांत भूषण समेत अन्य ने पुनर्विचार याचिका दायर कर राफेल डील में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर अनेक आरोप लगाए थे, कोर्ट को बताया गया था कि राफेल की खरीदी में भारी भ्रष्टाचार किया गया है इस आरोप की पुष्टि में लीक हुए दस्तावेजों को आधार बनाया गया था. आरोपी था कि रक्षा मंत्रालय को अंधेरे में रखकर राफेल डील की है ,कुल मिलाकर पीएमओ को घेरने की पुरी कोशिश की गई यहां यह भी उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था राहुल गांधी ने लगभग अपनी हर सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसी मामले को लेकर घेरा था ,हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में ही स्पष्ट कर दिया था कि वह सरकार के रक्षा मामलों में कोई दखल नहीं देना चाहती है बावजूद इसके पुनर्विचार याचिका पर पांच जजों की खंडपीठ ने सुनवाई करके फैसला सुरक्षित कर लिया था।
रफाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट मे याचिकाएं रिजेक्ट