सहिष्णुता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित               

    उज्जैन।आनन्द संस्थान के आध्यात्म विभाग द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शनिवार 16 नवम्बर को सहिष्णुता दिवस पर निजी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारम्भ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में आनन्द विभाग के प्रभारी जिला पंचायत के श्री पीएल डाबरे, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती कीर्ति मिश्रा और डॉ.प्रवीण जोशी का स्कूल के प्राचार्य द्वारा स्वागत किया गया।


 कार्यक्रम में श्री डाबरे ने मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित कार्यक्रम की जानकारी दी और सहिष्णुता दिवस पर इन कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिये छात्रों को प्रेरित किया। उन्होंने आनन्द विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों और आनन्दक बनने के लिये ऑनलाइन रजिस्टर करने के बारे में जानकारी दी।
डॉ.प्रवीण जोशी ने कहा कि आनन्द मनुष्य के अन्दर ही विद्यमान होता है। आनन्द को अनुभव करना ही आनन्द है। सहिष्णुता हमारी अपनी प्रकृति है। हमारी अपनी ताकत है। इसी के कारण इतने विदेशी आक्रमण होने के बावजूद हम अपनी सनातन परम्परा को आज भी जीवित रख पाये हैं। श्रीमती कीर्ति मिश्रा ने विद्यार्थियों को सहिष्णुता दिवस के बारे में विस्तार से बताकर उन्हें प्रेरित किया। कार्यक्रम में श्री किशोर खंडेलवाल, श्री गिरीश भालेराव, डॉ.अमित पंडित, डॉ.अरूण शुक्ला एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। विद्यार्थियों को कार्यक्रम में सहिष्णुता का महत्व उदाहरणों के माध्यम से बताया गया। सहिष्णुता दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें प्रथम पुरस्कार अनीता परिहार, द्वितीय पुरस्कार सन्ध्या आंजना और तृतीय पुरस्कार अंजलि जायसवाल ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पायल निनामा, द्वितीय पुरस्कार पायल यादव और तृतीय पुरस्कार प्रीति सोनी ने प्राप्त किया। उत्कृष्ट प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये।
 कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीपाली नागर और आभार प्रदर्शन श्री ज्ञानेन्द्र शर्मा ने किया।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image