श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए मनोरम झरना एवं बगीचे का कायाकल्प किया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रब्रंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस. रावत के आने के पश्चात विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे अच्छे कार्य की श्रृखला में दर्शनार्थियों की सुखद अनुभव हेतु बंद पडे़ रमणीय झरने को प्रारंभ करवाया। इसी के साथ लगे बगीचे में मखमली घांस के बीच ओम की आकृति प्राकृतिक रूप से उकेरी गई जो कि, दर्शनार्थियों को रोमांचक लगने के साथ ही सुखद अनुभूति प्रदान करती है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में नियमित दर्शनार्थी जब टनल से होकर दशर्न हेतु जाते है तब उन्हें यह झरना दर्शनार्थियों को बडे रोमांच एवं सुखद अनुभूति प्रदान करता है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए मनोरम झरना बना आकर्षण का केंद्र