सोशल मीडिया पर आने वाले आपत्तिजनक संदेशों को लेकर कोर टीम द्वारा 24 घंटे निगरानी

उज्जैन जिले में स्थिति शांतिपूर्ण


उज्जैन 9 नवंबर। राम जन्मभूमि अयोध्या पर आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जिले में किसी तरह की कोई  अप्रिय स्थिति नहीं बनी । संपूर्ण जिले में शांति व्यवस्था कायम  रही । उज्जैन शहर के विभिन्न स्थानों पर संभागायुक्त  श्री  अजीत कुमार ,  पुलिस महानिरीक्षक  श्री  राकेश गुप्ता , कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री शशांक मिश्र तथा पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने निरंतर भ्रमण कर एवं कंट्रोल रूम में बैठकर स्थितियों का जायजा लिया। जिले के विभिन्न कस्बों से भी  शांति  एवम  कानून  व्यवस्था   बनी रहने   की सूचनाएं प्राप्त हुई  है ।उज्जैन शहर में विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का बल लगाया गया  है  एवं सीसीटीवी कैमरों से  निगरानी  की  जा रही  है। साथ ही सोशल मीडिया की भी निरंतर 24 घंटे निगरानी की जा रही है ।
कलेक्टर ने आमजन से  अपील की   है कि वे सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर  संयमित  व शालीन  प्रतिक्रिया  दें ।साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर किसी तरह की टीका टिप्पणी, आपत्तिजनक  व्हाट्सएप मैसेज   आदि    न  करने की अपील सभी नागरिकों से की है ।कलेक्टर ने बताया है कि सोशल मीडिया पर आने वाले आपत्तिजनक संदेशों को लेकर कोर टीम द्वारा 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है ।कोई भी व्यक्ति यदि आपत्तिजनक संदेश जारी करता है तो वह प्रशासन की पकड़ से दूर नहीं रहेगा।