हमारी सावधानी ही हमारी सुरक्षा” बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के तहत आत्मसुरक्षा शिविर का आयोजन

 


उज्जैन । राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत योजना के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग जिला उज्जैन द्वारा आर.डी गार्डी मेडिकल कालेज में गत दिवस आत्म सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया | विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव न्यायधीश श्री पदमेश शाह द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि आज के परिवेश को देखते हुए किसी एक को दोष नहीं दे सकते है | बदलाव एक दिन कि प्रक्रिया नहीं है, लोगो को अपनी मानसिकता को बदलना होगी। एक नए सिस्टम को विकसित करने कि जरुरत है |
सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री एसए सिद्धिकी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ कि मंशा बताते हुए कहा कि बालिका लिंगानुपात को बढाने की जरुरत है, क्योंकि घटता लिंगानुपात खतरे का संकेत है। समाज के लिए बालिकाओं को सशक्त करने के लिए पेपर स्प्रे का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करने की समझाईश दी गई एवं पेपर स्प्रे के साथ सावधानी बरतने सम्बन्धी निर्देश का पत्र भी उपलब्ध कराया गया। आर.डी गार्डी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ.एमके राठौर द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि भारत देश  में अनेक बहादुर महिलाएं हुई हैं| उनसे हमें सीख लेने की जरुरत है। महिलाओं एवं बालिकाओं में सिक्स्थ सेंस होता है, जिससे वे सामने वाले व्यक्ति कि नजर को आसानी से भांप जाती हैं| हमारी सावधानी ही हमारी सुरक्षा है| आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज फिजियोथैरेपिस्ट विभाग के प्रिंसिपल डॉ.संजीव झा द्वारा बताया गया कि सजा देने से ही हम समाज को सुधार नहीं सकते हैं| हम नवरात्रों मे माँ कि आराधना करते हैं| यदि हम आस-पास कि महिलाओं, बालिकाओं का भी सम्मान करें तो यक़ीनन बदलाव आएगा, जो कि सकरात्मक होगा | हम जो भी सीखे उसे आत्मसात करें| किसी भी चीज को समस्या पर ख़त्म न करें, उसका निदान करें| श्री सुनील सोनी एवं कमल सोनी की टीम द्वारा आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज की छात्र-छात्राओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं अपनी सुरक्षा किस तरह से कर सकती है इसकी जानकारी दी गयी | प्रशिक्षण कार्यक्रम मे छात्राओं को आत्म सुरक्षा एवं उनकी सुरक्षा को द्रष्टि गत रखते हुए पेपर स्प्रे वितरित किये गए| कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे| इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्रधिकरण श्री पदमेश शाह द्वारा 'बेटी बचाओ, बेटी पढाओ' की शपथ दिलवाई गई|


Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image