इंदौर ।देश के सबसे चर्चित मध्य प्रदेश के हनी ट्रैप कांड में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान आया है, कैलाश विजयवर्गीय ने आज इंदौर में कहा है कि हनी ट्रैप कांड में मध्य प्रदेश के अनेक बड़े अधिकारी फंसे हुए हैं ,जिन्हें सरकार बचा रही है है।उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यदि सरकार ने बेनकाब नहीं किया तो उन्हें हम बेनकाब करेंगे ,कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान से मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप मामले में फंसे अधिकारियों में खलबली मच गई ,है इधर उनके इस बयान से भाजपा के नेताओं की भी नींद उड़ गई है ,क्योंकि इस कांड में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता फंसे हुए हैं ।उन्होंने इंदौर के माय होम पर छापे के बाद पुलिस द्वारा मानव तस्करी के प्रकरणों पर भी आपत्ति जताई है उनका कहना है कि निर्दोष लोगों को इसमें फसाया गया है, उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में इंदौर में हनी ट्रैप से जुड़े बड़े धमाके होंगे।
हनी ट्रैप कांड में कैलाश विजयवर्गीय के बयान ने सबको चौंका दिया