उज्जैन ।राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पोक्सो एक्ट) के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु महिला एवं बाल विकास द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग में संचालित कन्या छात्रावासों में गत दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया| सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्री एसए सिद्धिकी द्वारा अधिनियम के संबंध में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही अधिनियम के कड़े प्रावधानों से अवगत करवाया|
श्री सुनील सोनी एवं कमल सोनी की टीम द्वारा कन्या छात्रावासों में बालिकाओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया| इसमें बालिकाएं अपनी सुरक्षा किस तरह से कर सकती हैं, इसका प्रदर्शन कर बालिकाओ को प्रशिक्षित किया| सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधो के संबंध में सायबर सेल के श्री हरेन्द्र पाल सिंह राठौर द्वारा बालिकाओं को साइबर क्राइम से बचाव हेतु पीपीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। इसमें विशेष रूप से मोबाईल का पासवर्ड रखने, व्हाट्सप पर लाइक एवं लिंक शेयर करने में सावधानी रखने, फेसबुक, टिकटॉक खातों की जानकारी को गोपनीय रखने के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया| प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभाग द्वारा बालिकाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए पेपर स्प्रे वितरित किये गये| प्रशिक्षण में 500 से अधिक बालिकाओं ने भाग लिया| कार्यक्रम में छात्रावासों की अधीक्षक श्रीमती सुरेखा चंदेल, श्रीमती पवित्र परमार, श्रीमती माला मिश्रा, श्रीमती शारदा सिसोदिया, श्रीमती उमा मालवीय, श्रीमती रेखा चौहान, श्रीमती हेमलता गरगटे, श्रीमती पूजा माली, श्रीमती अनुराधा खापरे, श्रीमती ज्योतिबाला सिंदल एवं महिला एवं बाल विकास से श्रीमती प्रियंका त्रिपाठी, श्रीमती अमृता सोनी, श्री संतोष पंवार उपस्थित थे।