खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में उज्जैन की फिल्म की होगी स्क्रीनिंग
 

उज्जैन। खजुराहो में १७ से २३ दिसम्बर तक खजुराहो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश से कई चुनिंदा फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी। इन चुनिंदा फिल्मों में उज्जैन के कलाकार की फिल्म सरप्राइज की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।

मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम, नगरीय प्रशासन मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग व प्रयास प्रोडक्शन प्रा.लि. मुंबई के संयुक्त सहयोग से खजुराहो में अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आयोजित किया जाता है। खजुराहो चूँकि विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल है, इसलिए यहाँ यह फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाता है। फिल्म महोत्सव का यह चौथा वर्ष है। प्रयास प्रोडक्शन के राजा बुंदेला के प्रयासों से यह आयोजन किया जाता है। चयन समिति के सदस्य परेश मसीह ने बताया कि देश-विदेश में कई प्रमुख चुनिंदा फिल्मों का प्रदर्शन यहाँ किया जाता है। फिल्म महोत्सव में देश-विदेश के कई ख्यात निर्देशक और कलाकार शिरकत करते हैं। इस बार फिल्म कलाकार सनी देओल, राजपाल यादव, रणवीर सिंह के आने की संभावना है। देश-विदेश की प्रमुख चुनिंदा फिल्मों के बीच उज्जैन के कलाकार वसीम अब्बास की फिल्म सरप्राइज का भी प्रदर्शन इस महोत्सव में किया जाएगा। यह उज्जैन शहर के लिए बहुत गौरव की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई जा रही फिल्मों के बीच उज्जैन के कलाकार वसीम अब्बास की फिल्म सरप्राइज का चयन प्रदर्शन के लिए किया गया है। वसीम अब्बास ने इस फिल्म का डायरेक्शन, सिनेमेटोग्राफी व एडीटिंग की है। वसीम अब्बास पिछले कई वर्षों से बॉलीवुड में सिनेमेटोग्राफी के रूप में कार्य कर रहे हैं। अब्बास ने प्रकाश झा की राजनीति, तनूजा चंद्रा की राख, जगमोहन मूंदड़ा की चेस, राजेश राठी के साथ कई फिल्मों में सहायक एवं मुख्य सिनेमेटोग्राफर रहे हैं।

Popular posts
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image