उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में श्री वैष्णव बैरागी समाज के आराध्य देव प्रभु श्री रामानंदाचार्यजी की प्रतिमा की स्थापना करने, उनके नाम से चौराहे का नामकरण किए जाने व श्रीरामानंदाचार्यजी की जयंती पर शासकीय अवकाश रखे जाने की मांग को लेकर अभिराम आश्रम के मुनि शरणदासजी एवं वरिष्ठ एवं युवा समाजजनों के नेतृत्व में श्री वैष्णव बैरागी समाज ने आगररोड स्थित निगम कार्यालय पहुंचकर उज्जैन नगर निगम आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा।
श्री वैष्णव बैरागी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं नवग्रह शनि मंदिर के पुजारी राकेश बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज कि मांग है कि उज्जैन के प्रमुख चौराहे पर प्रभु रामानंदाचार्यजी की प्रतिमा स्थापित कर उस चौराहे का नामकरण प्रभु रामानंदाचार्यजी के नाम पर किया जाए तथा प्रभु रामानंदाचार्यजी की जयंती पर शासकीय अवकाश घोषित किया जाएं इन मांगों का एक ज्ञापन श्री वैष्णव बैरागी समाज चतुः मप्र के प्रदेश अध्यक्ष महेश बैरागी के आव्हान पर सौंपा गया। इस अवसर पर रामानंदी आश्रम के महंत श्री मुनि शरणदासजी महाराज, वरिष्ठ समाजसेवी महंत दामोदरदास बैरागी, आलोक बैरागी, गोपालदास बैरागी हनुमान नाका, रामेश्वदास बैरागी, अनिल बैरागी, श्रीमती अर्चना बैरागी, मनोज बैरागी, भागवताचार्य नरेन्द्र बैरागी, एसएन शर्मा, जितेन्द्र बैरागी, लालदास बैरागी, जीवन बैरागी, विजय बैरागी, सचिन बैरागी, गोपालजी बैरागी, रवि वैष्णव, आशीष विरक्त, अखिलेश बैरागी, तुलसीदास बैरागी, प्रवीण बैरागी, संस्कार बैरागी, अशोक बैरागी, संदीप बैरागी, पवन बैरागी, भैरूदास बैरागी उपस्थित थे। समाजजनों ने ज्ञापन के माध्यम से शासन-प्रशासन को अवगत कराते हुए बताया कि प्रभु श्री रामांदाचार्यजी की प्रतिमा स्थापना, नामकरण करना तथा शासकीय अवकाश घोषित करवाने का उद्देश्य है कि प्रभु श्री रामानंदाचार्यजी द्वारा संसार के हित में किए गए जनकल्याण के कार्य तथा उनके उपदेशों को जन–जन तक पहुँचाया जा सके और वर्तमान व भविष्य की पीढ़ी सही मार्ग पर चलकर देश व समाज के प्रति अपने दायत्विों को पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन कर सके।