आयुक्त में सभी वार्डों में नियुक्त किए स्वच्छता आइकान बैठक लेे कर स्वच्छता में सहयोग का आग्रह किया


उज्जैनः  आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने स्वच्छता में उज्जैन को सम्मानजनक स्थान दिलाने के प्रयासों के तहत सभी 54 वार्डों के लिए स्वच्छता आईकान नियुक्त किए हैं। नियुक्त स्वच्छता आईकान से चर्चा करने और उन्हें स्वच्छता जनजागरण के लिए प्रेरित करने हेतु मेला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित कर आयुक्त श्री गर्ग ने सभी नवनियुक्त स्वच्छता आईकान से अपेक्षा की कि वह नगर पालिक निगम की स्वच्छता गतिविधियों में सहयोग प्रदान करते हुए अपने अपने वार्ड में स्वच्छता जन जागरण अभियान चलाएंगे और वार्ड वासियों को प्रेरित करेंगे कि वह अपने वार्ड को पूर्णतः साफ और स्वच्छ वार्ड बनाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं, अपने घरों से निकलने वाला गीला और सूखा कचरा पृथक पृथक डस्टबीन में रखते हुए निर्धारित कचरा वाहन में ही कचरा डालें। इसके अलावा पाॅलिथीन और पाॅलिथीन से निर्मित डिस्पोजल का उपयोग किसी भी स्थिति में नहीं करें। नगर निगम की स्वच्छता टीम से मिलकर अपने गली मोहल्लों को साफ और स्वच्छ रखने में सहयोग प्रदान करें, स्वच्छता संरक्षण के क्रम में स्टार रेटिंग के तहत जो 7 सवाल निर्धारित है वह सवाल दिल्ली से आई हुई टीम के द्वारा कभी भी किसी भी वार्ड में किसी भी नागरिक से पूछे जा सकते हैं। अपने वार्ड के नागरिकों को इन सवालों और इनके जवाब के बारे में बताएं उन्हें समझाएं कि आप से कोई स्वच्छता के संबंध में प्रश्न करता है तो आपको किस तरह जवाब देना है।आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने कहा कि नगर निगम अपने तौर पर नियमित प्रयास कर रहा है कि हमारा शहर पूरी तरह स्वच्छ और साफ हो किंतु सफाई ऐसा विषय है जिसमें कहीं ना कहीं कोई कमी रह जाना असंभव नहीं है इसलिए कमियों को ना देखें बल्कि कमियों को दूर करने के लिए नगर निगम को सहयोग करते हुए इस समय अपने नगर के हित में स्वच्छता सर्वेक्षण के क्रम में पूरी तरह सकारात्मक होकर अपना मत व्यक्त करें। स्वच्छता एप डाउनलोड करें और उसमें भी अपने नगर के हित में सकारात्मक उत्तर दें। एक व्यक्ति अपने मोबाईल पर स्वच्छता एप डाउनलोड करके अनेक लोगों की प्रतिक्रिया डाउनलोड करा सकता है।
उपस्थित स्वच्छता आईकॉन की ओर से सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया गया कि हम उज्जैन को नंबर वन बनाने के लिए पूरी तरह सकारात्मक होकर नगर निगम को सहयोग प्रदान करेंगे। सभी व्यक्तियों ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। अंत में आयुक्त श्री गर्ग ने सभी के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुए उन्हें अपने काम में जुट जाने हेतु आग्रह किया।


Popular posts
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
जब चार करोड़ रुपये प्रतिमाह इलाज़ के लिए देकर भी कॉलेज प्रबंधन अपनी काली करतूतों से बाज़ न आया तब जाकर अपनी नाक बचाने के लिए कलेक्टर को कुर्बान करने का मुहूर्त निकाला गया
Image
फिरोती मांगने वाले एक ओर आरोपी का जमानत आवेदन निरस्‍त ,,,,,,,नाबालिक का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image