उज्जैन। प्रदेश की सक्रिय सांस्कृतिक संस्था अभिनव रंगमंडल एनएस कॉलेज आणंद द्वारा आयोजित गोल्डन जुबली पांच दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव में स्वदेश दीपक द्वारा रचित तथा वरिष्ठ रंगकर्मी शरद शर्मा द्वारा निर्देशित चर्चित नाटक “कोर्ट मार्शल“ की 106 वीं प्रस्तुति करने के लिए शुक्रवार को उज्जैन से रवाना हुआ। उक्त दल में दस कलाकार उज्जैन से तथा 6 कलाकार इंदौर के भागीदारी करेंगे। नाटक का प्रदर्शन 4 जनवरी की संध्या 7ः30 बजे एनएस कॉलेज के मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा
अभिनव रंगमंडल का दल आणंद रवाना