अपर कलेक्टर श्रीमती मुखर्जी द्वारा सौ से अधिक आवेदनों पर जनसुनवाई की गई

 


उज्जैन । मंगलवार को बृहस्पति भवन में अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी द्वारा 110 आवेदनों पर जनसुनवाई करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
ग्राम चांदमुख निवासी बापूलाल पिता आत्माराम ने आवेदन दिया कि उन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2012-13 में एक भूखण्ड का पट्टा भूस्वामी अधिकार के तहत प्रदान किया गया था। उक्त पट्टे पर गांव के एक अन्य व्यक्ति द्वारा जबरन कब्जा करने की कोशिश की गई। इस पर उनके और अनावेदक के मध्य एक राजीनामा किया गया था। राजीनामे के पश्चात आवेदक द्वारा उक्त भूखण्ड पर एक कच्चा मकान निर्मित कर लिया गया था, परन्तु पिछले कुछ समय से पुन: अनावेदक द्वारा उनके भूखण्ड को अपने अधिकार का बताने का प्रयास किया जा रहा है तथा उनके विरूद्ध झूठी शिकायत दर्ज करा दी है, जिससे उन्हें मानसिक तनाव हो रहा है। इस पर एसडीओ उज्जैन ग्रामीण को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।
छोटी मायापुरी उज्जैन निवासी देवीसिंह पिता अमरसिंह ने आवेदन दिया कि वे मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इसी प्रकार कमरी मार्ग निवासी निसार अहमद रहमानी पिता रज्जाक रहमानी ने भी आवेदन दिया कि वे अकेले और असहाय हैं तथा उनकी आर्थिक स्थिति अत्यन्त कमजोर है, अत: उन्हें गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाकर दिया जाये। इस पर एसडीएम उज्जैन को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
शहर के आशुतोष शर्मा पिता रतनलाल ने आवेदन दिया कि उनका बसन्त विहार मेनरोड पर प्लाट है। उसके सामने कुछ लोगों द्वारा गुमटियां और ठेले लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है, अत: अतिक्रमण को शीघ्र-अतिशीघ्र हटवाया जाये। इस पर आयुक्त नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के लिये कहा गया।
ग्राम ऊंटेसरा तहसील घट्टिया निवासी भागीरथ ने आवेदन दिया कि उनके पुत्र की करंट लगने के कारण मृत्यु हो गई थी। मृत्यु के पश्चात उन्होंने शासन से आर्थिक सहायता की मांग की थी, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त नहीं हो पाई है। इस पर एसडीएम घट्टिया को मामले की जांच कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
वेद नगर नानाखेड़ा के समस्त निवासियों ने आवेदन देकर शिकायत की कि वेद नगर स्थित गुजराती धर्मशाला जो कि यात्री निवास और विद्यालय के लिये बनाई गई थी, वहां आयेदिन शादी-ब्याह और जन्मदिन की पार्टियां होती रहती हैं। इस दौरान बहुत ऊंची आवाज में देर रात तक डीजे बजाया जाता है। इस वजह से कॉलोनी में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों तथा हृदय रोगियों को सोने में बहुत दिक्कत होती है, वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों की पढ़ाई में भी अनावश्यक व्यवधान उत्पन्न होता है, अत: वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य, विद्यार्थी, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए और ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिये गुजराती समाज धर्मशाला में विवाह आदि कार्यक्रमों पर पाबन्दी लगाई जाये। इस पर एसडीओ कोठी महल को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बागपुरा निवासी आनन्दीलाल पिता टीकाराम ने आवेदन दिया कि वे वर्तमान में मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं। उनके भाई और भतीजा जो कि पेशे से इंजीनियर हैं, उनके द्वारा प्रार्थी से धोखाधड़ी कर उनका मकान अपने नाम करवा लिया गया था। यह कहकर कि वे 


हर महीने उन्हें जीवन निर्वाह के लिये खर्चा देते रहेंगे, परन्तु आज दिनांक तक उन्हें कोई खर्चा नहीं दिया जा रहा है। प्रार्थी द्वारा जब भी उनके हिस्से की मांग की जाती है तो भाई और भतीजे द्वारा उनके साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया जाता है। इस पर एसडीओ कोठी महल को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
दक्षिण मुखी महाकालेश्वर तंत्र क्रिया का भी केंद्र ,विश्व में महाकाल इकलौता मंदिर जहां प्रमुख 42 देवताओं के मन्दिर विराजमान
Image