मंदिर में गंदा पानी घुसने से रहवासी हुए आक्रोशित, पिछले 5 वर्षों से पुलिया उंची करने की मांग कर रहे लेकिन न अधिकारियों ने सुना, न जनप्रतिनिधियों ने की सुनवाई
उज्जैन। लगभग हर दूसरे दिन नाले का गंदा पानी बंगाली कॉलोनी में घुस आने से यहां के रहवासी खासे परेशान हैं, गंदे पानी की बदबू से जीना दूभर हो रहा है, वहीं अब तो बंगाली कॉलोनी के मंदिर में भी नाले का पानी घुसने लगा है जिसके कारण यहां दर्शन करने आने वालों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है।
रहवासियों के कारण बुधवार को भी ऐसी ही भयावह स्थिति बनी जब मंदिर में गंदे नाले का पानी घुस गया तथा बंगाली कॉलोनी का पूरा रास्ता नाले के पानी से सराबोर हो गया। पिछले 5 सालों से नाले पर पुलिया बनाने की मांग की जा रही है, कई बार निगम के इंजीनियर देख गए, अधिकारी निरीक्षण कर गए लेकिन किसी ने नहीं सुना। पुलिया नीची होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती और पानी कॉलोनी में घुस जाता है। बताया जा रहा है कि यहां बंगाली कॉलोनी से शास्त्रीनगर तक 50 लाख की लागत से नाला स्वीकृत हुआ था लेकिन वह बना अभी तक नहीं। मंदिर में गंदे नाले पानी भरा जाने से लोगों की आस्था पर भी कुठाराघात हो रहा है, रहवासियों ने मांग की है कि यहां पुलिया बनवाई जाए ताकि पानी की निकासी हो सके और रहवासियों को नारकीय जीवन से मुक्ति मिल सके।