बंगाली कॉलोनी में घुसा गंदे नाले का पानी, बदबू फैली
 

मंदिर में गंदा पानी घुसने से रहवासी हुए आक्रोशित, पिछले 5 वर्षों से पुलिया उंची करने की मांग कर रहे लेकिन न अधिकारियों ने सुना, न जनप्रतिनिधियों ने की सुनवाई

उज्जैन। लगभग हर दूसरे दिन नाले का गंदा पानी बंगाली कॉलोनी में घुस आने से यहां के रहवासी खासे परेशान हैं, गंदे पानी की बदबू से जीना दूभर हो रहा है, वहीं अब तो बंगाली कॉलोनी के मंदिर में भी नाले का पानी घुसने लगा है जिसके कारण यहां दर्शन करने आने वालों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को शिकायत करने के बावजूद भी इस समस्या से मुक्ति नहीं मिल पा रही है। 

रहवासियों के कारण बुधवार को भी ऐसी ही भयावह स्थिति बनी जब मंदिर में गंदे नाले का पानी घुस गया तथा बंगाली कॉलोनी का पूरा रास्ता नाले के पानी से सराबोर हो गया। पिछले 5 सालों से नाले पर पुलिया बनाने की मांग की जा रही है, कई बार निगम के इंजीनियर देख गए, अधिकारी निरीक्षण कर गए लेकिन किसी ने नहीं सुना। पुलिया नीची होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती और पानी कॉलोनी में घुस जाता है। बताया जा रहा है कि यहां बंगाली कॉलोनी से शास्त्रीनगर तक 50 लाख की लागत से नाला स्वीकृत हुआ था लेकिन वह बना अभी तक नहीं। मंदिर में गंदे नाले पानी भरा जाने से लोगों की आस्था पर भी कुठाराघात हो रहा है, रहवासियों ने मांग की है कि यहां पुलिया बनवाई जाए ताकि पानी की निकासी हो सके और रहवासियों को नारकीय जीवन से मुक्ति मिल सके।

Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image