उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्री महाकालेश्वर भगवान के भक्त विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर बायें हाथ के गेंदबाज श्री कुलदीप यादव एक बार पुन: सामान्य दर्शनार्थी की लाईन मे घण्टों प्रतीक्षा कर बाबा की एक झलक पाने के लिए लालायित देखे गए। श्री कुलदीप यादव अपने मित्र परिवार के साथ प्रातः 06:30 बजे सामान्य दर्शनार्थी की भॉति मंदिर के सामान्य दर्शनार्थी प्रवेश द्वार क्रमांक 1 से झिग-झेग, टनल, कार्तिकेय मण्डपम् होते हुए गणपति मण्डपम् पहुंचे। मन्दिर प्रबंध समिति के कर्मचारी श्री मंगल विजवा ने उन्हें प्रातः 07.30 बजे की आरती मे नंदीमण्डपम में बिठाया। उसके पश्चात श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन जब सभी के लिए खोले गए, तब गर्भगृह मे जाकर मंदिर प्रबंध समिति सदस्य एवं पुजारी श्री आशीष शर्मा के माध्यम से विधिवत पूजन सम्पन्न किया।
ज्ञात हो कि, 24 वर्षीय युवा भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ने वर्ष 2017 से आस्ट्रेलिया से हुए मैच से पदार्पण कर श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका आदि देशों के खिलाड़ियों को अपनी गेंद से विदेशियों को खाली हाथ पेवेलियन लौटने के लिए विवश करते हुए हमने देखा ।
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य श्री यादव ने सामान्य दर्शनार्थी की लाईन में लगकर किये श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन