उज्जैन। थाना झारड़ा तहसील महिदपुर उज्जैन बीते दिनों दोपहर १ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पास से भीम आर्मी प्रदेश प्रवक्ता राजेश वर्शी पिता गणपतलाल वर्शी को अचानक मोहनसिंह पिता रतनसिंह निवासी ग्राम पाडलिया, जितेन पिता रतनलाल, रतनलाल पिता कालूजी, मुकेश पिता दुलाजी ने मिलकर अपहरण किया किन्तु राजेश के शोर मचाने से अपहरणकर्ता भाग गए और जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत नजदीकी थाना झारड़ा में दर्ज की गई, किन्तु पुलिस प्रशासन ने अपहरण का केस दर्ज नहीं किया।
भीम आर्मी प्रदेश प्रवक्ता का दिनदहाड़े अपहरण एवं जान से मारने की कोशिश