CAA के समर्थन में आज समग्र समाजजन निकालेंगे मौन रैली, हाथों में होगा तिरंगा

 


 सामाजिक न्याय परिसर से दोपहर 12 बजे होगी प्रारंभ
 शहीद पार्क पर भारत माता की आरती के साथ होगा समापन
 हजारों पुरुष, महिलाएं, बच्चे निकलेंगे रैली में
 तख्ती-बैनर के साथ हाथों में होगा राष्ट्र ध्वज तिरंगा
उज्जैन। सोमवार दोपहर 12 बजे सामाजिक न्याय परिसर, आगर मार्ग से समग्र समाजजन द्वारा CAA के समर्थन में विशाल मौन रैली निकाली जाएगी। शहर के प्रमुख मार्गों से होकर यह रैली शहीद पार्क पहुंचेगी। यहां समग्र समाजजन भारत माता की आरती करेंगे। रैली में हजारों पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे शामिल होंगे। इनके हाथों में तख्ती, बैनर तथा राष्ट्र ध्वज तिरंगा होगा। 
राष्ट्रीय सुरक्षा मंच के संयोजक चरणसिंह गिल ने बताया कि देश की संसद ने CAA (नागरिकता संशोधन अधिनियम) को संविधान का अंग बना दिया है। इसे लेकर समाज में व्याप्त भ्रम को दूर करने के लिए तथा इसके समर्थन में जिले का समग्र समाज आगे आया है। समग्र समाजजन सोमवार को सामाजिक न्याय परिसर, आगर मार्ग पर एकत्रित होकर दोपहर 12 बजे मौन रैली के रूप में निकलेगा। यह रैली क्षीरसागर, नरेन्द्र टॉकीज मार्ग, कंठाल, नईसड़क, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुण्डा माता चौराहा, फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज, घंटाघर होकर शहीद पार्क पहुंचेगी। यहां पर भारत माता की आरती के साथ मौन रैली का समापन होगा। श्री गिल ने अपील की कि CAA के समर्थन में अधिक से अधिक समाजजन मौन रैली में शामिल होकर रैली को सफल बनाएं।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
हाल बेहाल,,,,, गंभीर मरीज के सामने मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं,,,,,,, जिले के प्रभारी मंत्री का फोन भी बंद ,,,,,,,प्रशासन ने भी जानकारी के लिए कोई नंबर सार्वजनिक नहीं किया,,,,,,, गंभीर मरीज क्या करें यह उसे बताने वाला कोई नहीं
Image
पत्रकार आम जनता की आवाज बने ,कलम से ज्यादा कुछ भी ताकतवर नहीं,
Image