एक साथ 8 कार्यों का हुआ भूमिपूजन 1 करोड़ 76 लाख से होगा उद्यान निर्माण, सौंदर्यीकरण, मंदिरों के बाहर लगेंगे वाटर कूलर, बनेगा स्वागत द्वार


उज्जैन। उद्यान निर्माण, सौंदर्यीकरण, स्वागत द्वार के साथ ही मंदिरों के बाहर वाटर कूलर लगाने जैसे 8 कार्यों का भूमिपूजन एक साथ मंगलवार को हरिफाटक ब्रिज के नीचे हुआ। पार्षद नीलू रानी खत्री के प्रयासों से वार्ड 35 में एक करोड़ 76 लाख की राशि से यह निर्माण कार्य होना हैं।
विकास खत्री के अनुसार पूर्व केबिनेट मंत्री एवं विधायक पारस जैन, विधायक डॉ. मोहन यादव, महापौर मीना जोनवाल, निगम सभापति सोनू गेहलोत के आतिथ्य में वार्ड 35 में एक करोड़ 76 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया गया। जिसके अंतर्गत एक करोड़ 33 लाख की राशि से हरिफाटक ब्रिज से गउघाट तक उद्यान निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य होगा। 18 लाख से मंछामण स्थित जिम में मशीनें लगाई जाएगी। 18 लाख की राशि से शांति नगर एवं प्रेम नगर में शुध्द जल के लिए आरओ प्लांट लगाया जाएगा। हरिफाटक स्थित हाट बाजार चौराहे पर स्वागत द्वार 5 लाख की लागत से बनाया जाएगा। इसके साथ ही मंछामन, साईधाम और केशवनगर मंदिर के बाहर वाटर कूलर लगाया जाएगा। भूमिपूजन समारोह में नगर महामंत्री सुरेश गिरी, मंडल अध्यक्ष विजय चौधरी, भानू भदौरिया, विशाल राजौरिया, नगर उपाध्यक्ष बुध्दिविलास, एमआईसी सदस्य सत्यनारायण चौहान, राधेश्याम वर्मा, गीता चौधरी, करूणा आनंद जैन, पंकज मिश्रा सहित वार्ड के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं रहवासी मौजूद रहे।