उज्जैन। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह दशहरा मैदान में आयोजित किया जायेगा। मुख्य समारोह के आयोजन के लिये अपर कलेक्टर श्रीमती बिदिशा मुखर्जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन की जिम्मेदारियां विभिन्न विभागों को सौंपने के निर्देश दिये गये।
मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर प्रात: 9 बजे से आयोजित होगा। गणतंत्र दिवस पर परेड की जिम्मेदारी रक्षित निरीक्षक को सौंपी गई है तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है। कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग, सोफा एवं टेबल की व्यवस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा, एक हजार कुर्सियां, टेन्ट, शामियाना आदि का कार्य नगर पालिक निगम द्वारा किया जायेगा। नगर निगम द्वारा आवारा पशुओं को हटाने की कार्यवाही की जायेगी तथा ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था एसडीएम द्वारा होगी।
बैठक में बताया गया कि 24 जनवरी को प्रात: 9 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं परेड की फायनल रिहर्सल की जायेगी। राष्ट्रीय ध्वज की व्यवस्था नजारत शाखा द्वारा की जायेगी। कुल पांच सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। स्वतंत्र संग्राम सैनानियों को लाने-ले जाने की व्यवस्था एवं आमंत्रण पत्र छपवाने एवं वितरण की व्यवस्था एसडीएम एवं तहसीलदार द्वारा की जायेगी। सभी विभाग अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित झांकी तैयार कर निकालेंगे। झांकी की विषयवस्तु को अन्तिम रूप जिला पंचायत सीईओ द्वारा दिया जायेगा। विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के लिये इस बार निर्णय लिया गया है कि विगत तीन वर्षों में पुरस्कृत होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को छोड़कर अन्य को पुरस्कृत किया जाये। पुरस्कार के प्रस्ताव 19 जनवरी तक आमंत्रित किये गये हैं। शिल्ड की व्यवस्था जिला पंजीयक एवं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा की जायेगी। भारत पर्व पर निर्धारित कार्यक्रमों के अलावा पूर्वरंग के कार्यक्रम संगीत महाविद्यालय द्वारा किये जायेंगे।