इंदौर। अधिकारियों को जनता का नौकर और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के इंदौर होने पर शहर में आग ना लगाने के बयान वाला भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल हो रहा है, दरअसल भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को अधिकारियोंको धमका दिया। कमिश्नर के घर के बाहर धरने पर बैठे विजयवर्गीय ने एडीएम से कहा- 'हमसे मिलने के लिए अधिकारियों के पास समय नहीं है, इतने बड़े हो गए क्या, इतनी औकात हो गई क्या उनकी (कमिश्नर)। हम लिखित में पत्र दे रहे हैं कि हम मिलना चाहते हैं, इतने बड़े अधिकारी हो गए क्या। उन्हें समझना चाहिए किवे जनता के नौकर हैं। ये बर्दाश्त नहीं करेंगे अब। वो तो हमारे संघ के पदाधिकारी शहर मेंहैं, नहीं तो आज आग लगा देता इंदौर में।'
गुस्से में है कैलाश विजयवर्गी, वीडियो हुआ वायरल