जेल में महिला, पुरूषों को दिया प्रशिक्षण ताकि रिहाई के बाद स्वाभिमान से जी सकें


उज्जैन। सेवा भारती द्वारा सामाजिक व स्वावलंबन गतिविधी के अंतर्गत शुक्रवार को केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में महिलाओं व पुरुषों को आंवले से संबंधित खाद्य सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया ताकि वे रिहाई के पश्चात आत्मनिर्भर होकर स्वाभिमान से जीवन यापन कर सके।
कार्यक्रम संयोजक ममता सांगते ने बताया कि सेवा भारती द्वारा स्वावलंबन के क्षेत्र में कार्य करते हुए इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित कैदियों ने भी तन्मयता से प्रशिक्षण में भाग लिया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक अलका सोनकर द्वारा सेवा भारती के सदस्यों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। स्वागत भाषण में सेवा भारती के प्रयास की सराहना करते हुवे आगे भी इसी प्रकार सहयोग देने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर नगर की ख्यात चिकित्सक डॉ. सतविंदर कौर सलूजा, सेवा भारती के अध्यक्ष रवि सोलंकी, गोविंद शर्मा, ओम जैन, राकेश शर्मा, रितेश सोनी व साशा जैन उपस्थित रहे।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
हाल बेहाल,,,,, गंभीर मरीज के सामने मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं,,,,,,, जिले के प्रभारी मंत्री का फोन भी बंद ,,,,,,,प्रशासन ने भी जानकारी के लिए कोई नंबर सार्वजनिक नहीं किया,,,,,,, गंभीर मरीज क्या करें यह उसे बताने वाला कोई नहीं
Image
पत्रकार आम जनता की आवाज बने ,कलम से ज्यादा कुछ भी ताकतवर नहीं,
Image