कादम्बरी पर केन्द्रित चित्रांकन होगा वर्णागम शिविर में

 


उज्जैन। कालिदास संस्कृत अकादमी, म.प्र.संस्कृति परिषद्, उज्जैन द्वारा 11 से 17 जनवरी, 2020 तक वर्णागम शिविर का आयोजन अकादमी में किया जा रहा है। इसमें आमंत्रित वरिष्ठ चित्रकार महाकवि बाणभट्ट की कादम्बरी में वर्णित उज्जयिनी वर्णन पर केन्द्रित पारम्परिक शैली में चित्रांकन करेंगे। निदेशक श्रीमती प्रतिभा दवे ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ 11 जनवरी, 2020 को दोपहर 3 बजे होगा। इस शिविर में आमंत्रित वरिष्ठ एवं युवा कलाकार डॉ.युगलकिशोर शर्मा, श्री छोटूलाल, उदयपुर, श्री महेश शर्मा, नाथद्वारा, युवा कलाकारों में श्री जयेश के. जाधव, भावनगर, डॉ.सोनाली चौहान, देवास, डॉ.विक्रांत शाह, उज्जैन एवं सुश्री हर्षा चेतवानी, उज्जैन को आमंत्रित किया गया है। इस शिविर में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. अजिता त्रिवेदी, उज्जैन चित्रकारों का मार्गदर्शन करेंगी। उल्लेखनीय है कि अकादमी द्वारा पारम्परिक चित्र शैलियों में चित्रांकन के लिये देश के चित्रकारों को आमंत्रित करते हुए इन शैलियों के संरक्षण एव संवर्धन का प्रयत्न किया जाता है। इससे पूर्व इन शिविरों में आमंत्रित चित्रकारों ने महाकवि कालिदास के साहित्य पर केन्द्रित चित्रंाकन किया है। चित्रकला में रुचि रखने वाले कलाकार इस अवसर पर उपस्थित होकर चित्रांकन की बारिकियों का अवलोकन कर सकते हैं।


Popular posts
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
एमबीबीएस या एमडी में चाहते हैं दाखिला तो अपग्रैड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, वानुअतु में करें आवेदन
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
रोहित पवार को साइबर लॉ में पीएचडी की उपाधि
Image
अमलतास विशेष विद्यालय मेंअनूठी पहल – राखी के बंधन की डोर के साथ इन बच्चो के होंसलो को करे और मजबूत
Image