कादम्बरी पर केन्द्रित चित्रांकन होगा वर्णागम शिविर में

 


उज्जैन। कालिदास संस्कृत अकादमी, म.प्र.संस्कृति परिषद्, उज्जैन द्वारा 11 से 17 जनवरी, 2020 तक वर्णागम शिविर का आयोजन अकादमी में किया जा रहा है। इसमें आमंत्रित वरिष्ठ चित्रकार महाकवि बाणभट्ट की कादम्बरी में वर्णित उज्जयिनी वर्णन पर केन्द्रित पारम्परिक शैली में चित्रांकन करेंगे। निदेशक श्रीमती प्रतिभा दवे ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ 11 जनवरी, 2020 को दोपहर 3 बजे होगा। इस शिविर में आमंत्रित वरिष्ठ एवं युवा कलाकार डॉ.युगलकिशोर शर्मा, श्री छोटूलाल, उदयपुर, श्री महेश शर्मा, नाथद्वारा, युवा कलाकारों में श्री जयेश के. जाधव, भावनगर, डॉ.सोनाली चौहान, देवास, डॉ.विक्रांत शाह, उज्जैन एवं सुश्री हर्षा चेतवानी, उज्जैन को आमंत्रित किया गया है। इस शिविर में विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. अजिता त्रिवेदी, उज्जैन चित्रकारों का मार्गदर्शन करेंगी। उल्लेखनीय है कि अकादमी द्वारा पारम्परिक चित्र शैलियों में चित्रांकन के लिये देश के चित्रकारों को आमंत्रित करते हुए इन शैलियों के संरक्षण एव संवर्धन का प्रयत्न किया जाता है। इससे पूर्व इन शिविरों में आमंत्रित चित्रकारों ने महाकवि कालिदास के साहित्य पर केन्द्रित चित्रंाकन किया है। चित्रकला में रुचि रखने वाले कलाकार इस अवसर पर उपस्थित होकर चित्रांकन की बारिकियों का अवलोकन कर सकते हैं।


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image