कांग्रेस सरकार की करतूतों से उलझ गया प्रदेश का किसान : राकेश सिंह



भोपाल/जबलपुर। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश का किसान बुरी तरह से उलझ गया है। इस सरकार ने कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं किया। कर्जमाफी के नाम पर कभी पहले चरण तो कभी दूसरे चरण की बात कहकर बरगला रही है। सच तो यह है कि इन्हें 10 दिन के भीतर ही सारा कर्जा माफ करना था। किसानों की फसलें तबाह हुईं, उसका कोई मुआवजा नहीं दिया। केंद्र सरकार ने किसान सम्मान निधि के तौर पर 6 हजार रूपए देना तय किया था, तो इस सरकार ने पात्र किसानों की सूची समय पर नहीं भेजी। आज स्थिति यह है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा बार-बार चेताने के बावजूद धान खरीदी के लिए कोई प्रबंध नहीं हुआ और किसान खुले में अपना अनाज लेकर पड़ा है। उसकी तरफ देखने वाला कोई नहीं है। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है, आखिर किसान जाए तो जाए कहां? यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने जबलपुर में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।
निकम्मी सरकार को रेत और शराब माफिया की चिंता
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा बार-बार किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करती रही है। ये आंदोलन सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए होते हैं,  लेकिन कांग्रेस की यह सरकार बड़ी निकम्मी और असंवेदनशील है, जिसे किसी भी आंदोलन से कोई फर्क नहीं पड़ता। इस सरकार को केवल तबादला उद्योग को गति देना है और कांग्रेस के नेताओं के निजी हितों के संरक्षण की चिंता करना है। कमलनाथ सरकार सिर्फ इस बात की चिंता कर रही है कि रेत माफिया, शराब माफिया इनको खुली छूट मिलती रहे।
माफिया उन्मूलन के नाम पर चुन-चुनकर कार्रवाई गलत
श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार अगर माफिया उन्मूलन का काम ईमानदारी से करे, तो भारतीय जनता पार्टी हर कदम पर उसके साथ है। लेकिन उन्मूलन की आड़ में हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं और उन लोगों के खिलाफ चुन-चुनकर कार्रवाई करना गलत है, जो कांग्रेस पार्टी और सरकार के कहने में नहीं आते। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों से यह कहा जाता है कि कांग्रेस की सदस्यता ले लो,  अगर नहीं ली  तो कार्रवाई की जाएगी, तोड़-फोड़ की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश ऐसे चलने वाला नहीं है। प्रदेश की जनता बहुत अनुशासित है, मर्यादित है और  बहुत ही बारीकी से सब देख रही है। जनता समय आने पर मुख्यमंत्री और कांग्रेस को इसका माकूल जवाब देगी।
जनता को बताएंगे सीएए की सच्चाई, अमित शाह जी 12 को आएंगे
प्रदेश अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद से जो विरोध हो रहा है, उसे देखते हुए पार्टी ने यह तय किया है कि हम सकारात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से जनता को इस कानून की असलियत बताएंगे। पार्टी ने घर-घर जनसंपर्क से लेकर गोष्ठियों, सभाओं की योजना बनाई है और इसी के लिये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री श्री अमित शाह जी 12 जनवरी को जबलपुर आ रहे हैं ताकि बड़ी संख्या में एकत्र नागरिकों से सीधे संवाद कर सकें। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता भी निरंतर कानून की वास्तविकता को जन-जन तक पहुंचाने में लगे हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं और जनता में भारी उत्साह है। लोग बड़ी संख्या में श्री अमित शाह को सुनेंगे और नागरिकता संशोधन कानून की वास्तविकता को जानेंगे।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
ये दुनिया नफरतों की आखरी स्टेज पर है  इलाज इसका मोहब्बत के सिवा कुछ भी नहीं है ,मेले में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ मुशायरा
उज्जैन के अश्विनी शोध संस्थान में मौजूद हैं 2600 साल पुराने सिक्के
Image
हाल बेहाल,,,,, गंभीर मरीज के सामने मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं,,,,,,, जिले के प्रभारी मंत्री का फोन भी बंद ,,,,,,,प्रशासन ने भी जानकारी के लिए कोई नंबर सार्वजनिक नहीं किया,,,,,,, गंभीर मरीज क्या करें यह उसे बताने वाला कोई नहीं
Image
पत्रकार आम जनता की आवाज बने ,कलम से ज्यादा कुछ भी ताकतवर नहीं,
Image