लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों के पुनरीक्षण जांच हेतु बनाए गए कड़े नियमों का विरोध सिटी प्रेस क्लब द्वारा संयुक्त संचालक जनसंपर्क को ज्ञापन सौंपा


उज्जैन। मध्यप्रदेश के जनसंपर्क विभाग द्वारा एक परिपत्र जारी किया गया जिसमें लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों की पुनरीक्षण की जांच के लिए कड़े नियम लगाने के आदेश दिये गये और कलेक्टर की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय समिति बनाने का आदेश दिया गया। 
इसका विरोध गुरूवार को स्थानीय समाचार पत्र मालिकों एवं पत्रकारों द्वारा किया गया। सिटी प्रेस क्लब के तत्वावधान में स्थानीय पत्रकारों ने विरोध करते हुए एक ज्ञापन जनसंपर्क विभाग के संयुक्त संचालक रश्मि देशमुुख को सौंपा जिसमें उल्लेख किया कि जनसंपर्क विभाग द्वारा समाचार पत्रों की जांच हेतु जो समिति गठित की गई है जिसमें कलेक्टर, श्रम विभाग के अधिकारी, जीएसटी के अधिकारी शामिल किये गये हैं,यह चार सदस्यीय टीम किसी भी समाचार पत्र के कार्यालय पर अचानक पुनरीक्षण करने पहुंचेगी। इसके पूर्व 17 जनवरी तक सभी समाचार पत्रों के मालिकों को एक परिपत्र भरकर देना होगा जिसमें सभी तरह की जानकारियां मांगी गई है। स्थानीय समाचार पत्रों के मालिकों ने विरोध करते हुए कहा कि वे इस परिपत्र को नहीं भरेंगे, इसका बहिष्कार करेंगे और शीघ्र ही एक प्रतिनिधि मंडल उच्च अधिकारियों एवं मंत्री से मिलेगा।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image