मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 12 जनवरी को, शीत ऋतु को देखते हुए बिना जेब वाले स्वेटर पहनने की अनुमति


 
उज्जैन। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा 12 जनवरी को उज्जैन जिले में 17 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। प्रथम पारी में प्रात: 9.30 बजे से तथा द्वितीय पारी में दोपहर 1.45 बजे से परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश दिया जायेगा। कलेक्टर श्री शशांक मिश्र ने शीत ऋतु के मद्देनजर परीक्षार्थियों को पर्याप्त जांच के उपरान्त जूते-मोजे, बिना जेब वाले स्वेटर पहनने की अनुमति प्रदान करने के निर्देश दिये हैं।
 मप्र लोक सेवा आयोग के निर्देश अनुसार परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, केलकुलेटर, मोबाइल, पठन सामग्री, अन्य एसेसरिज जैसे धूप के चश्मे, पर्स, टोपी, बेल्ट, हाथ के बंधन, हाथ की घड़ी, बालों को बांधने वाले क्लचर, बकल आदि वर्जित किये गये हैं।
 परीक्षार्थियों के पहचान-पत्र के रूप में मतदाता परिचय-पत्र, आधार कार्ड, पेनकार्ड, केन्द्र शासन/राज्य शासन/सार्वजनिक उपक्रम/स्थानीय निकाय/अन्य नियोक्ताओं द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान-पत्र, पासपोर्ट, फोटोयुक्त बैंक पासबुक, शिक्षण संस्थान द्वारा जारी पहचान-पत्र, ड्रायविंग लायसेंस, राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित नवीनतम फोटोयुक्त परिचय-पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य होगा।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सदस्यों ने निकाली तिरंगा रैली “भारत माता की जय” और “वन्दे मातरम्” के नारों से गुंज उठा विक्रम विश्वविद्यालय परिसर
Image
मां चामुंडा का आशीर्वाद लेकर पद ग्रहण किया निगम आयुक्त ने
Image