महाकाल में शिवरात्रि की तैयारियां शुरू, दमकेगा शिखर

श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के शिखर पर पेन्‍ट का कार्य प्रारंभ
 
            उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आगमी माह 21 फरवरी 2020  को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जावेगा। जिसकी पूर्व तैयारियॉ शुरू हो चुकी है। जिसमें श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के शिखर की पुताई का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसी श्रृंखला में श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के शिखर पर उज्‍जैन विकास प्राधिकरण प्रयास एवं पेन्‍ट के स्‍टेट हेड श्री मनोज वर्मा के माध्‍यम से नि:शुल्‍क पेन्‍ट उपलब्‍ध कराया गया है। इसके अतिरिक्‍त श्री  महाकालेश्‍वर मंदिर के सभामंडप के सिविल कार्य के  ठेकेदार श्री दिनेश कुमार शुक्‍ला द्वारा शिखर पुताई की लेबर का कार्य पूर्णत: नि:शुल्‍क किया जा रहा है।
            कंपनी द्वारा उच्‍चश्रेणी का वेदर बॉण्‍ड एड्वांस पेन्‍ट उपलब्‍ध कराया गया है । जो सिलीकॉन बेस पेन्‍ट होने के साथ इकोफ्रण्‍डली होकर हीट बेन टेक्‍नोलॉजी में बना है। इसके अतिरिक्‍त  यह पेन्‍ट एन्‍टी एलगल (काई) व एन्‍टी फंगल (फफूंद) है। इसके दो कोट लगाई जा रही है। इसके पूर्व मल्‍टी परपज वॉल सेलर (प्राईमर) लगाया जा रहा ।


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image