महाकालेश्‍वर मंदिर के सामने अनाधिकृत रूप से नहीं लग सकेंगी दुकानें  

 


   उज्जैन  श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के मुख्‍य प्रवेशद्वार, चौकीगेट एवं मंदिर के सामने मेनरोड आदि का निरीक्षण उज्‍जैन के सांसद श्री अनिल फिरोजिया एवं प्रशासक श्री एस.एस. रावत द्वारा निरीक्षण किया गया। सांसद श्री अनिल फिरोजिया ने मंदिर के प्रस्‍तावित विस्‍तारीकरण की योजना को समझा व वहां के दुकानदारों आदि से चर्चा कर उनकी समस्‍याएं सुनी तथा दुकानदारों को मंदिर के सामने अनाधिकृत रूप से  दुकानें नहीं लगाने हेतु कहा।
प्रशासक श्री रावत द्वारा प्रस्‍तावित विकास योजना का विस्‍तार से बताया।  सांसद जी ने दर्शनार्थियों के लिये की जा रही सुविधाओं को समझा एवं महत्‍वपूर्ण सुझाव दिये तथा नंदीमंडपम से श्री महाकालेश्‍वर भगवान के दर्शन किये। इस दौरान सहायक प्रशासक श्री मूलचंद जूनवाल, श्री प्रतीक द्विवेदी, सुरक्षा अधिकारी सुश्री रूबी यादव, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री आर.के. तिवारी उपस्थित थे।                  


Popular posts
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन एन जी ओ एवं संस्था संकल्प टीम डिवाइन के सहयोग से टावर चौराहा उज्जैन पर साईं बाबा का महा प्रसादी वितरण
Image
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
महाकाल मंदिर परिसर में 9 दरवाजे रहेंगे, बेगम बाग के नाले पर बने मकान 15 मार्च से हटेंगे, आधा अपंगआश्रम मार्ग चौड़ीकरण कि जद में आएगा, महाकाल मंदिर चौराहा मार्ग 24 मीटर चौड़ा होगा, 128 करोड़ का मुआवजा मार्ग चौड़ीकरण में प्रभावितों को दिया जाएगा
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
ओम साईं फरिश्ते फाउंडेशन द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर टावर चौक उज्‍जैन मैं 11 क्विंटल केलो की महाप्रसादी वितरण एवं भव्य भजन संध्या के आयोजन के साथ प्रतिदिन निशुल्क भोजन प्रसादी वाहन का शुभारंभ किया गया
Image