महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में नववर्ष के 9 दिन में 18 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण किया

 श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित श्री महाकालेश्‍वर नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र व विस्‍तारित अन्‍नक्षेत्र में प्रतिदिन श्रद्धालुओं को नि:शुल्‍क भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई जाती हैं। श्रद्धालुओं  को माह में दो दिन विशेष व्‍यंजन भी ग्रहण करवाया जाता है। श्रद्धालुओं को नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में शुद्ध घी से निर्मित व्‍यंजन बनाये जाते है। नव वर्ष 2020 में प्रथम दिन से नवे दिन तक दोनों नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में 18 हजार 650 श्रद्धालुओं को अ‍भी तक भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई गयी है। नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र की बेहतर व्‍यवस्‍थाओं से प्रेरित होकर समय-समय पर श्रद्धालुओं के द्वारा नि:शुल्‍क अन्‍नक्षेत्र में अपनी श्रद्धा से खाद्य सामग्री व नगद राशि आदि भेंट की जाती है। समिति के द्वारा दानदाता को विधिवत रसीद उपलब्‍ध करवाई जाती है। 


 श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री एस.एस. रावत ने यह जानकारी देते हुए अवगत कराया कि प्रतिदिन सामान्‍य दिनों में 1600 श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई जाती है। विशेष पर्वों पर अन्‍नक्षेत्र में लगभग 2000 से 2500 तक श्रद्धालुओं को प्रसादी ग्रहण करवाई जाती है। नव वर्ष के पहले दिन लगभग 2900 श्रद्धालुओं को विशेष व्‍यंजन ग्रहण करवाया। दूसरे दिन 2 जनवरी को 1300, 3 जनवरी को 1500, 4 जनवरी को 1200, 5 जनवरी को 1500, 6 जनवरी को 1400, 7 जनवरी को 1100, 8 जनवरी को 1450 तथा 9 जनवरी को 1100 श्रद्धालुओं ने नि:शुल्‍क भोजन प्रसादी ग्रहण की। इसी तरह विस्‍तारित अन्‍नक्षेत्र में 1 जनवरी को 630, 2 जनवरी को 630, 3 जनवरी को 580, 4 जनवरी को 615, 5 जनवरी को 575, 6 जनवरी को 645, 7 जनवरी को 500, 8 जनवरी को 525 तथा 9 जनवरी को 500 श्रद्धालुओं ने नि:शुल्‍क भोजन प्रसादी ग्रहण की। उल्‍लेखनीय है कि, माह की 01 एवं 15 तारीख को विशेष व्‍यंजन श्रद्धालुओं को ग्रहण करवाया जाता है।


Popular posts
बेटे के वियोग में गीत बनाया , बन गया प्रेमियों का सबसे अमर गाना
Image
पूर्व मंत्री बोले सरकार तो कांग्रेस की ही बनेगी
Image
शहर के प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सुरेश समधानी द्वारा छत से कूदकर आत्महत्या किए जाने की कोशिश
Image
नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को उज्जैन तथा अन्य जिलों से आए जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं और परिचितों ने लालघाटी स्थित वीआईपी विश्रामगृह पहुंचकर बधाई और शुभकामनाएं दी
Image
दक्षिण मुखी महाकालेश्वर तंत्र क्रिया का भी केंद्र ,विश्व में महाकाल इकलौता मंदिर जहां प्रमुख 42 देवताओं के मन्दिर विराजमान
Image