उज्जैन: गुरुवार को महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल द्वारा तरणताल स्थित राधा पार्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उद्यान की सफाई व्यवस्था एवं वहां बनाए गए रिचार्ज पिट एवं कंपोस्ट पीट की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही उद्यान में स्वच्छता के स्लोगन लगाने हेतु कहा। निरीक्षण के दौरान उद्यान में खेलकूद एवं व्यायाम कर रहे छोटे बच्चों के साथ चर्चा की गई एवं बच्चों को शहर में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण की जानकारी दी गई साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण में पूछे जाने वाले 7 प्रश्नोत्तर की जानकारी देते हुए कहा कि इन प्रश्नोत्तर को अपने घर के सदस्यों के साथ-साथ अपने स्कूल में एवं आसपास के रहवासियों को बताएं और कहां की जब दिल्ली से अपने शहर में सर्वेक्षण के लिए जब दल आए तब इन स्वच्छता से संबंधित पूछे जाने वाले सवालों के सकारात्मक जवाब देकर अपने शहर को स्वच्छता में पुनः नंबर वन बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की।
महापौर ने बच्चों से किए स्वच्छता के प्रश्नोत्तर