महापौर ने की स्वच्छता सर्वेक्षण गतिविधियों की समीक्षा


उज्जैन: महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने आयुक्त श्री ऋषि गर्ग की उपस्थिति में स्वच्छता सर्वेक्षण स्टार रेटिंग गतिविधियों की समीक्षा की। आपने कहा कि हम उज्जैन की वर्तमान स्थिति का वास्तविक आंकलन करें। जहां जो कमियां हैं उन्हें चिन्हित करते हुए दूर किया जाए।
महापौर श्रीमती मीना विजय जोनवाल ने सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों के कारण कर्मचारियों की जो कमी आई है उसे तत्काल पूरा करने की आवश्यकता बताई और कहा कि शहर की वे समस्त काॅलोनियां जो निगम को हस्तान्तरित हो चुकी हैं उनमें सफाई व्यवस्था और कचरा कलेक्शन वाहन के सम्बंध में प्राथमिकता से व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने निर्देशित किया कि कचरा कलेक्शन वाहनों की आवश्यकता का आंकलन कर तत्काल नवीन कार्यक्रम आज ही तैयार करें। आज भी यदि कहीं कचरा सार्वजनिक रूप से डाला जाता है तो उसकी सूचि प्रस्तुत करें और ऐसा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करें।
नालों से मिलने वाली नालियों में जाली लगाए, नालियों से कचरा निकाले जाने हेतु तत्काल अभियान चलाएं, सड़कों पर पेचवर्क करें और फुटपाथों पर संकेतक लगाएं। आम नागरिकों को स्वच्छता सम्बंधित सवालों के प्रति जागरूक करें, बर्तन बैंक और थैला बैंक संचालन की कार्यवाही को गति दें।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग प्रभारी श्री मांगीलाल कड़ेल, उपायुक्त श्री सुनिल शाह, श्री योगेन्द्र पटेल, श्री भविष्य खोब्रागड़े, श्री संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री श्री रामबाबू शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ, श्री धीरज मैना, जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी सहित झोनल अधिकारीगण, स्वास्थ्य अमले के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।