उज्जैन: पीस फाउण्डेशन की ओर से 4 जनवरी को तोपखाना रोड़ पर आयोजित अ.भा. मुशायरे का स्थान परिवर्तित कर दिया गया है। अब यह मुशायरा मदारगेट जमातखाने में होगा।
मुशायरा संयोजक अहमद रईस निज़ामी ने बताया कि स्थान परिवर्तन का निर्णय मौसम खराब होने के कारण लिया गया है। आपने बताया कि 4 जनवरी शनिवरी को मदारगेट जमातखाने में होने वाले इस मुशायरे में जौहर कानपुरी, अल्ताफ ज़िया, असद बस्तवी, नज़र बिजनौरी मुम्बई, वारिस वारसी मेरठ, राजीव रियाज प्रतापगढ़ी, अबूजर नवेद किरतपुरी, वक़ार फराज़ी हसनपुर, फय्याज अहसन उमरखेड़, सज्जाद झंझट रूड़की के साथ ही स्थानीय शायरों मंे हमीद गौहर, समर कबीर और डाॅ. ज़िया राना को आमंत्रित किया गया है।
निज़ामी ने बताया कि इस अवसर पर सुप्रसिद्ध अन्तर्राष्ट्रीय शायर जौहर कानपुरी को “पयामे इंसानियत इन्टरनेशनल अवार्ड” और ठहाका सम्मेलन संस्थापक डाॅ. महेन्द्र यादव को “सागर खै़यामी इन्टरनेशनल अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।
निज़ामी ने समस्त साहित्य प्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में पधार कर मुशायरे का लुत्फ लें।
मुशायरे का स्थल परिवर्तन, 4 जनवरी को मदारगेट जमातखाने में होगा मुशायरा