उज्जैन। सीएए नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को हुई।
नगर महामंत्री राहुलसिंह राजपूत के अनुसार बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्रसिंह झाला, जिला अध्यक्ष जयराजसिंह सोलंकी मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रदेश संगठन मंत्री व जिलाध्यक्ष ने सभी करणी सैनिकों व समाज से सीएए के समर्थन में निकलने वाली रैली में शामिल होने के लिए आव्हान किया। जिला अध्यक्ष सोलंकी ने बताया कि उज्जैन जिले से हजारों की संख्या में करणी सैनिक व सामान्य वर्ग रैली में शामिल होगा।
नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में उतरेगी करणी सेना